बुधवार, 6 जुलाई 2016

चार धाम की यात्रा

बहुत दिनों से इच्छा थी उत्तराखंड घूमने की और खासकर उत्तराखंड के चार धाम घूमने की तो इच्छा पूरी हुई इस साल। दोस्त वही थे जिनके साथ साल में एक यात्रा तो अवश्य होती है। पहले यात्रा का कार्यक्रम बना जुलाई महीने का फिर मानसून को देखते हुए इसे जून में ही करने का निर्णय हुआ और यात्रा की तिथि तय हुई 7 जुलाई। ट्रेन का कन्फर्म टिकट ना मिलता देख मैंने पता किया तो पता चला की upsrtc की volvo ac बस लखनऊ चारबाग़ बस अड्डे से प्रतिदिन चलती है इसलिए सात तारीख का रेजर्वेशन करा लिया गया इसमें भी बड़ा धोखा हुआ जिसकी चर्चा आगे करेंगे।बस का समय था साढ़े आठ बजे हम लोग समय से एक घंटे पहले पहुँच गए और वहीं हुआ जो अमूमन होता है बस आधे घंटे देरी से। फिलहाल बस पकड़ ली गयी सफ़र 535 किमी का था हरिद्वार तक बस टिकट के हिसाब से। बस नौ बजे के बाद ही निकली। मुझे एसी बस के बजाय स्लीपर  में यात्रा करना पसंद है ट्रेन के सफ़र में थकावट नहीं होती और सोने को भरपूर मिलता है तथा नए लोगो से मिलने का मौका भी। बस से हम लोग छःबजकर तीस मिनट पर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार से हम पहुंचे यमुनोत्री जिसकी चर्चा अगली पोस्ट में।
हमारी बस
चारबाग बस अड‍‍डे पर
बस के अन्दर का दृश्य
रास्ते में यहीं चचाय नाश्ता हुआ
रास्ते का सुन्दर दृश्य
रास्ते में नदी
हरिद्वार बस अड्डा

कोई टिप्पणी नहीं: